राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े पहुंचे उदयपुर

( 11309 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 24 15:12

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े पहुंचे उदयपुर

उदयपुर ।  राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम को उदयपुर पहुंचे।  राज्यपाल शनिवार को जिले में विविध आयोजनों में भाग लेंगे। वहीं शाम को शिल्पग्राम उत्सव का शुभारंभ करेंगे।
 राज्यपाल श्री बागडे़ शुक्रवार देर शाम वायुयान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। वहां अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वारसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने उनकी अगवानी की।  राज्यपाल को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा तथा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजीतकुमार कर्नाटक ने भी  राज्यपाल महोदय का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री बागड़े सड़क मार्ग से सर्किट हाउस उदयपुर पहुंचे। वहां संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने  राज्यपाल का स्वागत किया। श्री बागड़े शनिवार सुबह 9 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर वल्लभनगर क्षेत्र के नवानिया पहुंचेंगे। वहां पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। श्री बागड़े शाम 6 बजे शिल्पग्राम पहुंच कर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में आयोजित शिल्पग्राम उत्सव का शुभारंभ करेंगे।  राज्यपाल शाम 7.45 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.