कांग्रेस नेत्री एकता धारीवाल का जन्म दिवस सेवा रूप में मनाया

( 24891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 24 12:12

कांग्रेस नेत्री एकता धारीवाल का जन्म दिवस सेवा रूप में मनाया

कोटा ।नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हाडोती एजुकेशन मुस्लिम डेवलपमेंट के डायरेक्टर आबिद खान समाजसेवी ने एकता धारीवाल का जन्म दिवस मे मेधावी छात्र-छात्राओं में भोजन करवा कर मनाया गया नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बताया एकता धारीवाल जी पूर्व राजस्थान के गृहमंत्री स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल जी की बहू है राजस्थान के वरिष्ठ नेता मौजूद कोटा उत्तर विधायक शांति कुमार धारीवाल जी के समर्थक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने सेवा भाव रूप में मनाया मेधावी छात्रों को खाना खिलाया वह सभी बच्चों को टॉफी बिस्कुट व नमकीन बाटी गई एकता धारीवाल जी राजस्थान कोटा के अंदर बम की सदस्य भी है और समाजसेवी भी है एकता धारीवाल जी आए दिन समाज सेवा के रूप में भी काम करती हैं जिनका जन्मदिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने कोटा में सेवा भाव रूप से मनाया कार्यक्रम के अंदर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन गौतम शंकर सिंह जादौन नावेद पठान उस्मान खान जाकिर शेख रणजीत सिंह युवराज गौतम नरेंद्र अग्रवाल प्रदीप धारीवाल अरुण माहेश्वरी सुरेंद्र गर्ग मोइन खान कांग्रेस कार्यकर्ता  समाजसेवी गणमाननीय उपस्थित थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.