बी एन में टेक्नो एकेडमिक डिपार्टमेंटल एक्टिविटीज 2024-25 के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियों का शुभांरभ

( 549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 24 12:12

बी एन में टेक्नो एकेडमिक डिपार्टमेंटल एक्टिविटीज 2024-25 के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियों का शुभांरभ

उदयपुर  : भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा 'द बाइटकोन नेक्सस टेक्नो एकेडमिक डिपार्टमेंटल एक्टिविटीज 2024- 25 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का द्वितीय दिवस खेलकूद गतिविधियों के नाम रहा। विभागाध्यक्ष डॉ खातून आफ़ताब कत्था वाला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में  भारतीय पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया जो वर्तमान में लुप्त हो रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करती है। सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं डॉ प्रियंका शक्तावत एवं लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत के मार्गदर्शन में आयोजित हुई तथा कार्तिक जोशी ने सभी प्रतियोगिताओं को पूर्ण करवाने में अपना अभिन्न सहयोग प्रदान किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में यशपाल सिंह, माही भटनागर, अलीना शेख, महिमा सैनी प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ रेनू राठौड़, डॉ संगीता राठौड़ ,डॉ विवेक चपलोत, डॉ राजेश सोनी, डॉ महिपाल सिंह देवड़ा,डॉ निशा तंवर ,डॉ हरिओम सिंह राणावतआदि ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.