होटल एसोसिएशन की अपील बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज.......

( 982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 24 10:12

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

होटल एसोसिएशन की अपील बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज.......

                    बॉम्बे हाईकोर्ट ने होटल एसोसिएशन की अपील को खारिज करते हुए फैसले में इस बात की पुष्टि की है किया संगीत कार्यक्रमों में किसी भी संगीत बजाने के पूर्व 'नोवेक्स' एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेना अनिवार्य होगा। यह फैसला होटल एसोसिएशन के लिए एक महत्वपूर्ण झटका है, क्योंकि यह 'नोवेक्स' के पक्ष में न्यायमूर्ति आर.आई. चागला द्वारा पारित मूल फैसले को बरकरार रखता है। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने अपने पूर्व के फैसले में 'नोवेक्स' (NOVEX) जैसे संगीत अधिकार धारकों को कॉपीराइट स्वामी के रूप में मान्यता दी थी जिसके आलोक में 'नोवेक्स' (NOVEX) कॉपीराइट सोसायटी के रूप में पंजीकृत हुए बिना भी संगीत लाइसेंस जारी कर सकता है। NOVEX NOC प्राप्त करने या संगीत लाइसेंसिंग अधिकारों के बारे में सभी तरह की जानकारी Novex Communications की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। विदित हो कि संगीत अधिकार धारकों को उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में अग्रसर 'नोवेक्स' को सभी श्रेणियों के संगीत कार्यक्रमों के लिए लाइसेंस जारी करने का अधिकार है और इवेंट आयोजकों और संस्थानों के खिलाफ मामला  भी दर्ज कर सकता है और राहत मांग सकता है जो बार-बार संगीत अधिकार धारकों के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.