51 यात्रियों का दल नाकोड़़ा जी के लिए रवाना

( 570 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 24 05:12

51 यात्रियों का दल नाकोड़़ा जी के लिए रवाना

उदयपुर। श्री नाकोड़़ा भैरव मित्र मण्डल के तत्वावधान में आज आयड़ स्थित जैन तीर्थ से 51 यात्रियों का एक दल नाकोड़ा जी के लिए पैदल रवाना हुआ। मण्डल के संस्थापक सुधीर दशोरिया ने विभिन्न नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्तों का स्वागत और अभिनंदन किया। मण्डल के अध्यक्ष दिनेश धन्नावत ने बताया कि यह दल लगभग 13 दिन की पैदल यात्रा के बाद 30 दिसंबर को नाकोड़ा जी पहुंचेगा, जहां वे दादा के दरबार में नववर्ष मनाएंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत और सम्मान किया जाएगा, और हर रात को देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में अनिता, अंकित, प्रियंका, देवांकित, और लावण्या दरड़ा का मुख्य योगदान रहा। पैदल यात्रा में विनोद परमार, श्रीपाल मुणेत, राजकुमार कदमालिया, और चिराग जारोली का भी विशेष योगदान रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.