दादा-दादी नाना-नानी दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन

( 28262 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 24 05:12

के डी अब्बासी

कोटा, दिसंबर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, कोटा में 19 दिसंबर 2024, गुरुवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा अनुसार रोली-कुमकुम, तिलक एवं पुष्प वर्षा से दादा-दादी और नाना-नानी का हार्दिक स्वागत करते हुए हुई।

मुख्य अतिथि श्रीमती साधना मित्तल, पूर्व प्राचार्या, केंद्रीय विद्यालय देवली, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शेष बक्शी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, कोटा ने माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री तरुण मालव ने इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित बुजुर्गों का अभिनंदन करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की इस अनूठी परंपरा का महत्व बताया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें समूह नृत्य, स्वागत गीत, और कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। वहीं, दादा-दादी और नाना-नानी के लिए "साफा बांधो", "म्यूजिकल चेयर रेस" और "पासिंग द पार्सल" जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री रोहिताश्व सिंह तंवर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से सभी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर लाल परमार एवं श्री बंशीलाल मेघवाल ने कुशलतापूर्वक किया। वरिष्ठ शिक्षक श्री रामस्वरूप रेगर और श्री रमेश सेन ने भी अपने विचार रखे। अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य श्री बृजेश कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.