रेलवे ने चार दिनों में  262 रेल यात्री बिना टिकट पकड़े

( 33712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 24 13:12

के डी अब्बासी 

रेलवे ने चार दिनों में  262 रेल यात्री बिना टिकट पकड़े

कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विगत कई दिनों से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके मद्देनजर कोटा-नागदा रेल खण्ड पर सवारी गाड़ियों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 से 19 दिसम्बर ( चार दिनों ) तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल 262 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिनसे कुल 75,615 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इन चार दिनों के अभियान में 17 दिसम्बर को सर्वाधिक 115 मामलें बिना टिकट यात्रा करने का पकड़ा गया। मंडल ने इस अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वालें यात्रियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.