संगम विश्वविद्यालय द्वारा जुगाड़ मेला  (2.0) का आयोजन

( 576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 24 12:12

।।प्रविष्टि की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025।।

संगम विश्वविद्यालय द्वारा जुगाड़ मेला  (2.0) का आयोजन

भीलवाड़ा ,हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संगम विश्वविद्यालय जुगाड़ मेला “ नवाचार -भारतीय तरीक़ा” का आयोजन करने जा रहा है ।यह मेला विज्ञान के क्षेत्र में बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विज्ञान भारती एवं संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता (जुगाड़ मेला वेस्ट टू टेस्ट) का आयोजन आगामी 17 जनवरी 2025 शुक्रवार को प्रारंभ किया जाएगा।विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में रुचि लेने वाले विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु जुगाड़ मेला का आयोजन कर रहा है इससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मार्केटिंग हेड डॉ.अमित जैन ने बताया कि इस जुगाड़ मेला में कक्षा 9 से 12 तक के राजकीय निजी एवं आईटीआई संस्थानों के विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे ।संस्था की तरफ़ से अधिकतम दो टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य होगी और प्रत्येक टीम एक विद्यार्थी एक ही प्रोजेक्ट में भाग ले सकेगा । रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ने बताया कि जुगाड़ मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।विश्वविद्यालय उप कुलपति प्रोफ़ेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया कि राजकीय ,निजी विद्यालय,आईटीआई संस्थान इस जुगाड़ मेला में प्रतिभागी के रूप में जुड़ने हेतु रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी 2025 तक करवा सकते हैं उसके पश्चात आए हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.