जोधपुर सैन्य स्टेशन पर पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

( 1345 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 24 12:12

जोधपुर सैन्य स्टेशन पर पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

जयपुर |  पेंशन संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए 18 और 19 दिसंबर 2024 को कोणार्क कोर के तत्वावधान में जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।

            इस आउटरीच कार्यक्रम में 1000 से अधिक भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और असैन्य श्रेणी के दिग्गजों, वीर नारियों और उनके आश्रितों ने भाग लिया।

            इस कार्यक्रम का उद्घाटन कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने किया। पेंशन से संबंधित प्रश्नों के मौके पर समाधान के लिए रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक श्री संजय कुमार सिंह, आईडीएएस, रक्षा लेखा के अतिरिक्त नियंत्रक श्री चंद्रप्रकाश और रक्षा लेखा (पेंशन) के प्रधान नियंत्रक के 16 अधिकारियों की एक टीम मौजूद थी।  

            इस कार्यक्रम ने पेंशनभोगियों को अपने पेंशन वितरण प्राधिकारी के साथ बातचीत करने तथा अपनी अनसुलझी विसंगतियों को दूर करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.