उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी के छात्र-छात्राओं ने बड़ी स्थित नारायण सेवा संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे कार्यों, उनकी चिकित्सा सेवाओं और उनके पुनर्वास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
भ्रमण के दौरान संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव अग्रवाल और प्रशांत अग्रवाल ने छात्रों को संस्थान की गतिविधियों और दिव्यांग जनों की सेवा में किए जा रहे निशुल्क कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग जनों के लिए किस तरह से निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है और उनके लिए बनाए जाने वाले कृत्रिम अंग किस प्रकार तैयार किए जाते हैं। छात्रों को कृत्रिम अंग निर्माण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया, जिससे उन्हें इस तकनीक और इसके महत्व को समझने में मदद मिली।
पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी, और फिजियोथैरेपी कॉलेज के डीन डॉ.जफर खान ने नारायण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को जीवन में दिव्यांग जनों की सेवा करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान डॉ.संदीप बडाला,राकेश शर्मा,डॉ.दीपक लोहार,डॉ.फारुक मोहम्मद,डॉ.आदिल राजा अंसारी,डॉ.सोनम सोनी,डॉ.रेणुका पाल,डॉ.विवेक मेनारिया,डॉ.शुभम मेनारिया,डॉ.प्रेक्षा जैन और समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। इस शैक्षणिक भ्रमण में फिजियोथैरेपी कॉलेज के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।