प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर की मेजबानी में नॉर्थ वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

( 939 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 24 11:12

प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर की मेजबानी में नॉर्थ वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

 

जयपुर, : प्रताप यूनिवर्सिटी, जयपुर ने आज नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के भव्य उद्घाटन समारोह की मेजबानी की। इस आयोजन में 41 टीमें भाग ले रही हैं, जो विभिन्न विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं अर्जुन अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय एथलीट श्री राम सिंह शेखावत ने उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में खेलों के प्रति रुचि और फिटनेस को बढ़ावा देते हैं। समारोह में सम्माननीय अतिथि के रूप में विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने भाग लिया।

प्रताप यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अभय कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला खेल अधिकारी जयपुर, श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में कोटा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर स्पोर्ट्स, डॉ. विजय सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रताप यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. शैलेंद्र भदौरिया ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

टूर्नामेंट डायरेक्टर, डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने जानकारी दी कि पहले दिन 16 नॉकआउट मैच आयोजित हुए। प्रताप यूनिवर्सिटी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बृज यूनिवर्सिटी, भरतपुर को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

आयोजन सचिव, डॉ. निपेंद्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास करना है।

प्रताप यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री लव कुश ने बताया कि यह टूर्नामेंट अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा और विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.