सोनीपत, 18 दिसंबर, 2024: हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’ से जुड़े बाल एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक जीते। इन एथलीटों को रिलायंस फाउंडेशन और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड, झज्जर की संयुक्त पहल ‘मिशन उदय’ के तहत 5 महीने की ट्रेनिंग मिली थी।
इस प्रोग्राम से जुड़े 6 एथलीटों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें 6 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स हरियाणा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा सोनीपत में किया गया था।
झज्जर जिले के दादरीतो गांव स्थित रिलायंस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में इन एथलीटों को प्रशिक्षित किया गया। अधिकतर पदक विजेता झज्जर जिले के बामनोला, पेलपा, दादरीतो और धानी गांवों से हैं।
बामनोला के वंश ने अंडर-12 की 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता, जबकि धानी की करुणा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पेलपा के गर्वित ने अंडर-10 की 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता, और दादरीतो के आदित्य ने अंडर-12 की 80 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया।
मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के सीईओ एस. वी. गोयल ने कहा, "हम अपनी कंपनी की सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं।"