सीएमएचओ डॉ. सोनी ने सीमलिया शिविर का निरीक्षण किया

( 37054 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 24 05:12

सीएमएचओ डॉ. सोनी ने सीमलिया शिविर का निरीक्षण किया

कोटा/सीमलिया 18 सितम्बर। सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बुधवार को सीमलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित सीएम आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. संतोष नागर भी उनके साथ थे। सीएमएचओ ने शिविर में स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर, मंडल अध्यक्ष श्रीमुकुल नागर, मंडल महामंत्री मनोज तिवारी, सरपंच जितेन्द्र मेघवाल, आरएमआरएस सदस्य गिरिराज तिवारी, कृष्ण मुरारी मीणा और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार नाटाणी ने किया।

बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ. गिरिराज मीना ने बताया कि शिविर में 575 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इनमें सामान्य रोगों के 354, दंत रोग के 35, नेत्र रोग के 35, होम्योपैथी के 54, स्त्री रोग के 46 और आयुर्वेदिक उपचार के 51 मरीज शामिल थे। शिविर में 45 आभा आईडी बनाई गई और 2 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। साथ ही 203 रोगियों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई। 4 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। टीबी के संभावित 20 व्यक्तियों के स्पुटम सैंपल भी लिए गए। शिविर में जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर, मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर, मंडल महामंत्री मनोज तिवारी, ग्राम सरपंच जितेन्द्र मेघवाल, आरएमआरएस सदस्य गिरिराज तिवारी, श्री कृष्ण मुरारी मीणा, भामाशाह नरेंद्र शर्मा और अशोक चौधरी को निक्षय मित्र बनाया गया। शिविर में टीबी मरीजों को पोषण कीट का वितरण भी किया गया। इस आयुष्मान आरोग्य शिविर में पीएचसी सिमलिया का समस्त स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.