मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भू-विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन

( 1036 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 24 08:12

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भू-विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन

संगोष्ठी का उद्देश्य और विषय
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग द्वारा 19 से 21 दिसंबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का विषय "पृथ्वी - आर्कियन से प्रोटीरोजोईक काल तक" रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की उत्पत्ति, जीवन का उद्भव, शैल और खनिज निर्माण प्रक्रियाएं, और संरचनात्मक बदलावों पर चर्चा करना है। संगोष्ठी के दौरान 105 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

उद्घाटन और समापन समारोह
संगोष्ठी का उद्घाटन 19 दिसंबर 2024 को केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब के कुलपति प्रोफेसर आर.पी. तिवारी करेंगे। समापन समारोह 21 दिसंबर 2024 को गुजरात खनिज विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

विदेशी विशेषज्ञों की सहभागिता
इस संगोष्ठी में अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, स्विज़रलैंड, ऑस्ट्रेलिया, और जर्मनी के शोधकर्ताओं और भू-वैज्ञानिकों की भी भागीदारी होगी।

देशभर से भागीदारी
संगोष्ठी में देश-विदेश के 250 शोधकर्ता और भू-वैज्ञानिक भाग लेंगे। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों, शोध केंद्रों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

संगोष्ठी के संयोजक
इस संगोष्ठी के संयोजक श्री अखिल द्विवेदी, डॉ. अंजली सिंह, और डॉ. अंकुश श्रीवास्तव हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.