उदयपुर, 16 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संवाद सेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय प्रशासन, छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच विचारों का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने की और अभिभावकों को महाविद्यालय में संचालित रोजगारोन्मुखी एवं कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
अभिभावक परिषद प्रभारी डॉ. मंजू त्रिपाठी ने छात्राओं को शिक्षणोत्तर गतिविधियों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावक भारती दशोरा, प्रहलाद धाकड़ और श्रीमती रिया जरौली ने कई उपयोगी सुझाव दिए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. मधु सांखला, डॉ. ज्योति गौतम और डॉ. नम्रता यादव का विशेष सहयोग रहा। संचालन डॉ. ज्योति गौतम ने किया तथा आभार डॉ. सोफिया हुसैन ने व्यक्त किया।