स्टोमिन इंडिया में प्रदर्शित हैवी मशीनरीज चाइना के मल्टीकटर को दे रही टक्कर

( 1815 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 24 00:12

स्टोमिन इंडिया में प्रदर्शित हैवी मशीनरीज चाइना के मल्टीकटर को दे रही टक्कर


राजसमन्द। एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी के रूप में विख्यात राजसमंद के मेवाड़ क्लब में आयोजित चार दिवसीय स्टोमिन इंडिया बिजनेस बूस्टर के दूसरे दिन विजिटर्स की काफी संख्या रही। दोपहर बाद से लेकर शाम तक हर स्टॉल्स पर व्यापारिक पूछताछ को लेकर काफी भीड़ देखी गई।

स्टोमिन इंडिया के आयोजक स्टोन हेल्पलाइन कारपोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि अपने व्यवसाय को तकनीक के साथ जोड़ने के लिए राजसमंद सहित जालौर, आबू, किशनगढ़,जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर एवं राजस्थान भर से मार्बल ,माइंस ओनर यहां पहुंचे और नवीन तकनीकों से परिपूर्ण मशीनरीज के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही बेहद जल्द इन हाइटेक मशीन्स को अपने व्यवसाय के लिए क्रय करने का मानस भी बनाया।

मशीनरीज हाई टेक तो प्रोडक्शन ओर प्रॉफिट दूगना

श्री राजस्थान एंटरप्राइजेज के सीईओ अंकित अग्रवाल का कहना है कि पूरे विश्व में चीन और यूरोप के बाद भारत का अजमेर एक ऐसा शहर है जो स्टोन प्रोसेसिंग मिशनरीज का हब है। उनकी कम्पनी भी अजमेर में 1968 से स्थापित है। कम्पनी स्टोन प्रोसेसिंग मशीन्स बनाती है। स्टोमिन में 14 ब्लेड्स की मल्टीकटर मशीन को प्रदर्शित किया गया है, जो कम समय मे ज्यादा प्रोडक्शन देती है और आई 3/आई 4 मोटर्स के उपयोग से बिजली बचाती है। यही वजह है कि ऐसी मशीन्स चाइना की मशीन्स को टक्कर देती है।

अंकित अग्रवाल, सीईओ

1968 से अजमेर में स्थापित SDP ग्रुप के सरबजीत सिंह ने बताया कि कम्पनी 2002 से स्टोन प्रोसेसिंग मशीन्स निर्माण में कार्य कर रही। कम्पनी अभी ड्यूल RPM मल्टीकटर बना रही है जो कॉस्ट कटिंग में सफल साबित हुई है , साथ ही कम्पनी पॉलिशिंग में इंडिया की सबसे कम कॉस्ट लाइन पॉलिशिंग मशीन्स का भी निर्माण कर रही है।

सरबजीत सिंह, SDP ग्रुप

2010 से मशीनरी निर्माण में आई महावीर ग्रुप की मशीन्स मैन्युफैक्चरिंग डायरेक्टर प्रियंका विजया भी अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मल्टी कटर मशीन्स के लाइव डेमो के साथ स्टोमिन मे पहलीं बार हिस्सा ले रही है। प्रियंका का कहना है कि कम्पनी स्टोन्स सेगमेंट में सॉलिड वर्क ओर एनएक्स सॉफ्टवेयर पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करती है। हमारी मशीन्स हैवी है जिससे कम्पन्न ओर आवाज बेहद कम और लॉ मेंटेनेंस में ज्यादा प्रोडक्शन देती है।


प्रियंका विजया, मशीन्स मैन्युफैक्चरिंग डायरेक्टर
 

हजारों टन स्टील वायर हर महीने बनाता है वेदमूथा

भारत के नासिक की वेदमूथा कम्पनी के सीनियर मैनेजर शीरिश जादव भी अपनी कम्पनी के प्रोडक्ट्स के साथ स्टोमिन मे एग्जिबिटर रूप में जुड़े है।जादव ने बताया कि कंपनी 64 एमएम तक के वायर बनाती है। हर साल 60 हजार टन स्टील वायर, 24 हजार टन वायर रोप ओर 4800 टन कॉपर वायर का निर्माण करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.