उदयपुर, 16 दिसंबर: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भूविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय भूवैज्ञानिक शैक्षणिक भ्रमण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस भ्रमण का आयोजन विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ और सह-अधिष्ठाता डॉ. ऋतु तोमर के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने झामरकोटड़ा स्थित रॉक फॉस्फेट की ओपन कास्ट खदानों, स्ट्रोमेटोलाइट जीवाश्म पार्क, डोलोमाइट चट्टानों में एलीफैंट वेदरिंग, झामेश्वर मंदिर में स्टैलेक्टाइट और स्टैलेग्माइट जैसी भूवैज्ञानिक संरचनाओं का अध्ययन किया। दूसरे दिन छात्रों ने उदयपुर से 35 किलोमीटर दक्षिण में स्थित जावर माइंस की सीसा-जस्ता की खदानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भूवैज्ञानिक मैपिंग, फोल्ड, फॉल्ट्स, रिटार्ड्स और गोसान जैसी भूवैज्ञानिक संरचनाओं की गहराई से जानकारी प्राप्त की।
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्रों की विषय में रुचि और ज्ञानवर्धन होता है। इस भ्रमण में बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर और एम.एससी. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। विद्यार्थियों ने इस महत्वपूर्ण अनुभव से प्राप्त ज्ञान को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे अपने शैक्षणिक जीवन का अमूल्य हिस्सा बताया।