उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रबंध मण्डल सदस्य बेगूँ विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने भाग लिया। डॉ. धाकड़ ने विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही प्रगति व नवाचारों की सराहना करते हुए शिक्षण, अनुसंधान व प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त की। आरंभ में कुलपति ने डॉ. धाकड़ को उपरणा भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि वित्त समिति व प्रबंध मण्डल के सहयोगी के रूप में माननीय विधायक डॉ. धाकड़ विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति में हमारा मार्गदर्शन करेगें। इस बैठक में विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट का संशोधित अनुमान एवं इस वर्ष हेतु बजट अनुमान स्वीकृत किया गया। बैठक में कुलसचिव श्री सुधांशु सिंह, वित्त नियंत्रक श्री विनय भाटी, निदेशक अनुसंधान डॉ. अरविंद वर्मा, कोषाधिकारी, उदयपुर (शहर) श्रीमती सीमा गीतेश श्री ने भाग लिया।