भीलवाड़ा। श्री आनंदधाम हवेली मंदिर के छठे पाटोत्सव धूमधाम से चल रहा है। तृतीय गृह कांकरोली पीठाधीश्वर 108 डॉ.वागीश कुमार जी महाराज ने दस वैष्णवों को ठाकुर जी से ब्रह्मसंबंध दिलाया । वागीश बावा का मंदिर ट्रस्टी सुमन राजेंद्र बाहेती के नेतृत्व में भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने गोवर्धन पूजा की। िफर वैष्णवों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। वागीश बावा ने बताया कि वैष्णवों को ठाकुर जी की सेवा कैसे करनी चाहिए। सेवा के पीछे क्या भाव है? ग्वालियर के पं.सतीश कुमार मिश्रा ने भागवत कथा रसपान कराया। मंदिर ट्रस्टी सुमन बाहेती ने बताया कि अभिनंदन समारोह में डॉ.वागीश बावा ने कांठीया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण जी महाराज, हरिशेवाधाम के संत मिहिर, सादी नाकोड़ाधाम के महंत धनराज जी, गोवत्स् भजन गायक दिव्यांशु दाधीच, शिखा भदादा, डाॅ.सुनील उपमन्यु, देवेंद्र कुमावत आदि का अभिनंदन किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा-आप प्रभु श्री कृष्ण की शरण में तो जाइए, प्रभु सदैव आपके साथ है। प्रभु कहते हैं तू मेरे पास आ तो सही, मैं तो तुझे अपनाने को तत्पर हूं। तेरे हर कष्ट को दूर करने को तत्पर हूं। बस, आप ठाकुर जी पर भरोसा कर उनकी शरणागत तो होइए। इसके बाद ठाकुर जी को अन्नकूट का भोग धराया गया। भक्तों ने अन्नकूट दर्शन किए। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें सखी भाव से वैष्णव भक्तों ने ठाकुर जी की मनमोहक लीलाओं का प्रदर्शन किया। इसे देखकर सभी भक्ती रस में डूब गए।
कथा विराम व शोभायात्रा आज पाटोत्सव का समापन 11 दिसंबर, बुधवार को होगा। गीता जयंती पर सुबह 9 बजे डॉ.वागीश बावा के सानिध्य में कार्यक्रम होगा। सुबह 10 बजे नंद उत्सव, पलना सजेगा, जिसमें लालन जी बिराजेंगे। दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक भागवत कथा होगी। दोपहर 3.30 बजे से आनंदधाम से भव्य शोभायात्रा निनकाली जाएगी। शाम 4.30 बजे हवन के साथ कथा पूर्णाहुित होगी। हटरी एवं दीपदान दर्शन शाम 5.30 बजे होंगे।