पीएमसीएच में उन्नत तकनीक से युक्त बाल चिकित्सा और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का विस्तार

( 709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 24 13:12

पीएमसीएच में उन्नत तकनीक से युक्त बाल चिकित्सा और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का विस्तार

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उन्नत तकनीक से युक्त बाल चिकित्सा और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू और एनआईसीयू) का विस्तार कर अपनी स्वास्थ्य सेवाओं में एक और मील का पत्थर जोड़ा है। पीएमसीएच में अपनी नई विस्तारित बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) का उद्घाटन पीएमयू के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल,प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,बाल एवं नवजात शिशू रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.सुधीर मावडिया एवं डॉ.पुनीत जैन ने किया है।
इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना। इस विस्तार के माध्यम से गंभीर चिकित्सा स्थितियों में बच्चों को तत्काल और प्रभावी उपचार की सुविधा का फायदा मिलेगा।
उद्घाटन के इस अवसर पर पीढ़ियाट्रिक आईसीयू विशेषज्ञ डॉ.पुनीत जैन ने बताया कि पीआईसीयू और एनआईसीयू में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग किया गया है। इन इकाइयों में विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्सों की टीम चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी, जो बच्चों की विशेष चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.