पैसिफिक विश्वविद्यालय का हेल्थ्रीच इंस्टीट्यूट के साथ अनुबंध

( 611 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 24 13:12

पैसिफिक विश्वविद्यालय का हेल्थ्रीच इंस्टीट्यूट के साथ अनुबंध

पैसिफिक विश्वविद्यालय के फ़ार्मेसी संकाय एवम हेल्थ्रिच इंस्टिट्यूट के बीच इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ,जी एम पी एवं जी एल पी गाइडलाइन्स को ले कर विश्वविद्यालय की तरफ़ से Dr. पी के चौधुरी नें एवं हैल्थरिच इंस्टीट्यूट की ओर से भूमिका लोहार ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए| प्रोफ़ेसर हेमन्त कोठारी प्रेसीडेंट पैसिफिक विश्वविद्यालय नें बताया कि यह अनुबंध इंडस्ट्री में जाने वाले विधार्थीओ को बहुत उपयोगी साबित होगा। फार्मेसी के विद्यार्थी इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों के लिए अपने आपको पहले से तैयार कर पाएंगे । अनुबंध के समय सभी संकाय सदस्य एवं विश्वविधालय के टी पी ओ डॉ शंकर चौधरी मौजूद रहे ।इस अनुबंध के लिए अध्यक्ष श्री राहुल जी अग्रवाल एवं रजिस्ट्रार श्री शरद जी कोठारी नें फार्मेसी विभाग के सभी सदस्यों को बधाई प्रेषित की|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.