राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

( 342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 24 08:12

जिला कलक्टर के नेतृत्व में टीम उदयपुर जुटी तैयारियों में

राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
उदयपुर, 11 दिसंबर: प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 दिसंबर को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में टीम उदयपुर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

बुधवार सुबह जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस बैठक में आयोजन स्थल की सज्जा, महिला लाभार्थियों को लाने-जाने की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, भोजन और पानी का प्रबंधन, लाभ वितरण स्टॉल्स, और विभागीय प्रदर्शनी आदि पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आमंत्रण पत्र की जानकारी लेते हुए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह, सीईओ हेमेंद्र नागर, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा और यूडीए के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गांधी ग्राउंड का निरीक्षण
शाम को जिला कलक्टर पोसवाल ने गांधी ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर बनाए जा रहे डोम पांडाल, मंच, प्रदर्शनी और लाभ वितरण के लिए लगाए जा रहे स्टॉल्स का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री महोदय और अन्य अतिथियों के आगमन मार्ग, लाभ वितरण प्रक्रिया, प्रदर्शनी अवलोकन और मंचीय कार्यक्रमों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, यूडीए विशेषाधिकारी जितेंद्र ओझा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.