जैसलमेर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगें।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन, गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत गुरुवार, 12 दिसम्बर को प्रातः 8ः30 बजे रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ को गड़सीसर चौराहा से हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेगें। प्रभारी मंत्री प्रातः 10ः30 बजे व्यास बगीची में राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें। प्रभारी मंत्री यहां पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेगें वहीं जिला विकास पुस्तिका व पंचगौरव पोस्टर का विमोचन करेगें। यहां पर आयोजित युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव में भी भाग लेगें। प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रंेस करेगें।
जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि इन कार्यक्रमों को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई हैैं। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में भाग लें एवं अपनी सहभागिता दर्ज करावें।
13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन का होगा आयोजन
जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार, 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला स्तर पर व्यास बगीची में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरण किया जाएगा। वहीं किसानों को ड्रिप/स्प्रींकलर एवं फंव्वारा संयत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तान्तरण किया जाएगा। वहीं गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त अल्पाकालीन ऋण गोपालकों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना तथा ऊंट संरक्षण और विकास मिशन का शुभारम्भ किया जाएगा। पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नर्सरी तथा बीज बैंक की स्थापना के लिए स्वीकृति जारी की जाएगी।
14 दिसम्बर को महिला सम्मेलन का आयोजन
उन्होंने बताया कि शनिवार, 14 दिसम्बर को प्रातः 12 बजे जिला स्तर पर व्यास बगीची में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा एवं अन्य कार्यक्रम भी होगें। इस दौरान नवीन लखपति दीदी का सम्मान किया जाएगा। महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण की स्वीकृति की जाएगी एवं राज सखी पोर्टल का शुभारम्भ होगा व नमो ड्रॉन दीदी का सम्मान होगा। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में दूध के लिये मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरुआत होगी तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अन्तर्गत 1500 रुपए की किश्त का महिलाओं को हस्तांतरण होगा। लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत प्रथम किश्त 2500 रुपए का हस्तान्तरण किया जाएगा।
15 दिसम्बर को अन्तोदय सेवा शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि रविवार, 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला स्तर पर व्यास बगीची में अन्तोदय सेवा शिविर का आयोजन रखा गया है। इस दौरान दिव्यांगों को स्कूटी एवं विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरण किए जाएगें। इसके साथ ही दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना प्रारंभ होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की शुरुआत होगी। निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत तथा स्ट्रीट वैंडर्स को ऋण स्वीकृत किए जाएगें। इसी प्रकार स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ होगा व आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान का आयोजन होगा।