विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर को वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता की मेजबानी

( 1449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 24 06:12

विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर को वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता की मेजबानी

भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से सम्मान: चांसलर राकेश सिंह राठौड़
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जल्द होगी बैठक: प्रो. अमेरिका सिंह

ग्वालियर, 11 दिसंबर 2024: विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता आगामी महीनों में ग्वालियर में आयोजित की जाएगी, जो विश्वविद्यालय और ग्वालियर शहर के लिए गर्व का क्षण है।

इस अवसर पर विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर राकेश सिंह राठौड़ ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना हमारे खेल विभाग की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। हम इस आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।"

यूनिवर्सिटी की कुलपति, प्रो. अमेरिका सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम पूरी तरह तैयार हैं और प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के माध्यम से हमारे छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।"

इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की पुरुष खो-खो टीमें हिस्सा लेंगी। यह न केवल खिलाड़ियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण मंच होगा, बल्कि ग्वालियर में खेल संस्कृति को एक नई दिशा भी देगा। विक्रांत यूनिवर्सिटी का खेलों के प्रति समर्पण और प्रतिभागी टीमों का उत्साह, ग्वालियर को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

शहरवासियों के लिए यह आयोजन खास होगा, क्योंकि इसके जरिए ग्वालियर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। साथ ही, स्थानीय होटल, परिवहन और अन्य सेवाओं को भी इस आयोजन से लाभ मिलेगा।

यह प्रतियोगिता न केवल विक्रांत यूनिवर्सिटी बल्कि पूरे ग्वालियर शहर को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।

प्रतियोगिता की तिथियों और आयोजन स्थल की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.