नीरजा मोदी स्कूल को मिला इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड-2024

( 3399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 24 13:12

नीरजा मोदी स्कूल को मिला इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड-2024



उदयपुर। सोजतिया ग्रुप द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल को एजुकेशन टूडे द्वारा इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया।
चेयरमेन डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि प्रतिष्ठित एजुकेशन टूडे समूह द्वारा अवॉर्ड के लिए नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर का चयन किया गया है। साथ ही स्कूलों  को 15 मापदंडों के तहत वर्गीकृत किया गया है, जिसमें अकादमिक प्रतिष्ठा, शिक्षकों का विकास और कल्याण, सह-पाठयक्रम शिक्षा, खेल शिक्षा, डिजिटल लर्निंग एडवांसमेंट, छात्रों का विकास और मार्गदर्शन, गुणवत्ता प्रबंधन में नेतृत्व, अभिभावको की सहभागिता,  उच्च कोटि का लर्निंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, वैल्यू फॉर मनी, सामुदायिक सेवा, समग्र शिक्षा, छात्रों की मनोवैज्ञानिक कल्याण,  सीखने पर व्यक्तिगत ध्यान।  इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2024 जूरी रेटिंग, पेरेंट्स  के वोट और एजुकेशन टुडे टीम एनालिसिस (धारणा आधारित, सर्वेक्षण और नामांकन आधारित) पर आधारित हैं। द ताज बेंगलूरू में आयोजित भव्य समारोह मे स्कूल की निदेशिका साक्षी सोजतिया ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर संस्था के फाउंडर प्रोफेसर रणजीत सिंह सोजतिया, ट्रस्टी रीना सोजतिया, डॉ ध्रुव सोजतिया और नेहल सोजतिया, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.