दीपंाकर चक्रवर्ती ने जीती प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग प्रतियोगिता

( 1264 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 24 13:12

दीपंाकर चक्रवर्ती ने जीती प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग प्रतियोगिता

उदयपुर। देहरादून में 4 से 8 दिसंम्बर तक आयोजित हुई 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उदयपुर के दीपंाकर चक्रवर्ती व चंडीगढ़ के शैलेन्द्रंिसंह सोम की जोड़ी ने प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग प्रतियोगिता का खिताब जीता।
दीपंाकर व शैलेन्द्रसिंह ने फाईनल में दिल्ली के अशोक भल्ला व अनिल कुमार की जोड़़ी को 9-6 से पराजित कर खिताब जीता। इससे पूर्व दीपंाकर व शैलेन्द्रसिंह की जोड़ी ने सेमिफाईनल में असम के भ्रगु फुकन व व अजय पाण्डे की जोड़ी को 9-4 से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से एमबीए, सीए, चिकित्सक,पीएचडी होल्डर सहित प्रोफेशनल के रूप में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं व उप विजेताओं को पुरूस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.