प्रधानमंत्री फेलोशिप पाने वाले अंशुल शर्मा प्रथम शोधार्थी

( 683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 24 11:12

प्रधानमंत्री फेलोशिप पाने वाले अंशुल शर्मा प्रथम शोधार्थी

उदयपुर । राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के पीएचडी एग्रोनॉमी के छात्र श्री अंशुल शर्मा को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च के लिए चयनित किया गया है। श्री अंशुल शर्मा फेलोशिप के लिए चयन होने वाले विश्वविद्यालय के प्रथम छा़त्र है। यह फेलोशिप इन्हें चार वर्ष के लिए मिल रही है। जिसके तहत् कुल 38 लाख की राशि कृषि अनुसंधान के कार्यो के लिए देय होगी। यह फेलोशिप उन्हें अपने शोध को आगे बढ़ाने और देश की कृषि के विकास में महत्ती भुमिका निभाने के लिए दी जा रही है। कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने इस उपलब्धि पर अंशुल को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि अंशुल की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, और विश्वविद्यालय को उनकी सफलता पर गर्व है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.