राजस्थान सरकार: श्रीगंगानगर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

( 907 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 24 08:12

12 से 17 दिसम्बर तक के कार्यक्रमों के लिए निर्देश जारी

राजस्थान सरकार: श्रीगंगानगर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर, 9 दिसम्बर: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियों का सही तरीके से पालन करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं पर जोर
बैठक में 12 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं निर्धारित तिथियों और कार्यक्रमों के अनुसार पूरी की जाएं। इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने या अवकाश पर नहीं जाएगा।

12 से 17 दिसम्बर तक के प्रमुख कार्यक्रम
डॉ. मंजू ने बताया कि 12 दिसम्बर को "रन फॉर विकसित राजस्थान" प्रातः 8 बजे सुखाड़िया सर्किल से प्रारंभ होकर गंगा सिंह चौक तक जाएगी। इसके बाद, 12 दिसम्बर को 11 बजे से 1:30 बजे तक युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव का आयोजन नई धान मंडी के गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में होगा। इस दिन सूचना केंद्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके अलावा, 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, 14 दिसम्बर को महिला सम्मेलन, 15 दिसम्बर को अंत्योदय सेवा शिविर और 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे।

नगर परिषद को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थलों और शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर परिषद और नगर विकास न्यास को शहर में सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग्स और बैनरों का कार्य सौंपा जाएगा।

इस बैठक में एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना, एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्र पाल सिंह, सीईओ जिला परिषद श्री सुभाष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.