स्व सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट के त्रिवार्षिक चुनाव पटेल सर्कल स्थित स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी भवन पर संपन्न हुए। भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में उपस्थित ट्रस्टीयो एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से श्री ताराचंदजी जैन को ट्रस्ट का अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकरजी शर्मा को महामंत्री एवं श्री कुंतीलालजी जैन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर श्री रवींद्र श्रीमाली रामेश्वरजी रटलाई गोपालजी कुमावत मनोहरजी कालरा, कुंती लालजी जैन ताराचंदजी जैन रविजी नाहर, डॉ उमाशंकरजी शर्मा हरीशजी चावला उपस्थितथे।
ट्रस्टी कुंतीलालजी जैन ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में 85% एवं बारहवीं की परीक्षा में 90% या उससे ऊपर के प्राप्तांक प्राप्त किए हैं ऐसे 460 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उन विद्यालयों के प्रधानों का जिनके विद्यालय का श्रेष्ठ परिणाम रहा, का भी सम्मान किया जाएगा।