उदयपुर पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के अर्न्तगत संचाालित तिरूपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सहायक आचार्य संजय नागदा को मालवांचल विश्वविद्याल ने विधावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की। संजय नागदा ने देवास के चयनित अस्पतालों में भर्ती श्वसन रोग सीओपीडी से ग्रसित मरीजो को स्व- देखभाल एवं सामान्य श्वसन उपकरणों को स्व-प्रबंधन की दक्षता के बारे में अपना अध्ययन प्रोफेसर डॉ.पीटर यौथम के निर्देशन में सम्पूर्ण किया।