तृतीय एडवोकेट प्रेमचंद मोगरा स्मृति विंटर कप रैपिड ओपन

( 14157 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 24 00:12

शतरंज प्रतियोगिता 25 दिसंबर से पुरस्कारों की कुल संख्या 243

तृतीय एडवोकेट प्रेमचंद मोगरा स्मृति विंटर कप रैपिड ओपन


सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस की मेजबानी में तृतीय एडवोकेट प्रेमचंद मोगरा स्मृति विंटर कप रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 25 दिसंबर से आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, आर.के. सर्कल मे आयोजित होगी। आयोजन प्रमुख एडवोकेट मनीष मोगरा ने बताया कि प्रतियोगिता प्रथम चक्र प्रातः 10.00 बजे खेला जाएगा प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच व ठहरने की व्यवस्था की गई है। 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 6.51 लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 20 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। आयोजन प्रमुख तुषार मेहता ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13, 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। पुरस्कारों में फीडे रेटिंग वर्ग के विजेता ,अनरेटेड़ ,वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। पुरस्कारों की कुल संख्या 243 प्रदान की जायेगी। आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता की दूसरे दिन ब्लिट्ज के मुकाबले भी खेले जाएंगे प्रतियोगिता में दोनों रैपिड ब ब्लिट्ज के करीब 18 मैच खेले जाएंगे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.