विश्व दिव्यांगता दिवस पर भोलाराम सम्मानित

( 2595 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 24 00:12

विश्व दिव्यांगता दिवस पर भोलाराम सम्मानित


श्रीगंगानगर, गाँव मेहरवाला (हनुमानगढ़) के पैरा खिलाड़ी श्री भोला राम को विश्व दिव्यागंता दिवस पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योग्यजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि श्री भोलाराम पिछले काफ़ी समय से श्रीगंगानगर में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक पर महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में लगातार ट्रेनिंग कर रहा है। खेलो इंडिया और सीनियर पैरा नेशनल खेलों में पिछले तीन साल से लगातार मेडल जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री अविनाश गहलोत और अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुलदीप रांका द्वारा सम्मानित किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.