कोटा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक  एक हुआ 59 वर्ष का,सन 1965 मैं हुआ था स्थापित

( 29436 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 24 14:12

के डी अब्बासी

कोटा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक  एक हुआ 59 वर्ष का,सन 1965 मैं हुआ था स्थापित

कोटा । पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक कोटा में आईसीटी बुनियादी ढांचा की जानकारी
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक कोटा की स्थापना 1965 में हुई थी। इस विद्यालय में कुल 2097 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में उत्कृष्ट आईसीटी बुनियादी ढांचा है। इसमें इंटरनेट एक्सेस और लैन कनेक्टिविटी के साथ 116 कंप्यूटर और तीन अलग-अलग कंप्यूटर प्रयोगशालाओं में 20 प्रिंटर लगे हैं। विद्यालय में छात्र कंप्यूटर अनुपात 15:01 है। इसमें इंटरेक्टिव पैनल वाले दो ई-कक्षाएं और दस प्रोजेक्टर आधारित ई-कक्षाएं हैं। सभी प्रयोगशालाओं में कंप्यूटर और प्रोजेक्टर उपलब्ध हैं। विद्यालय के कार्यालय में चार कंप्यूटर तथा डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए पुस्तकालय में इंटरनेट एक्सेस के साथ पांच कंप्यूटर लगाए गए हैं, छात्र इन कंप्यूटरों की मदद से विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन पुस्तकें, जर्नल आदि प्राप्त कर सकते हैं। हम समय-समय पर बच्चों और शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग, सूचना प्रौद्योगिकी में करियर, मीडिया साक्षरता आदि विषयों पर विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करते हैं। विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 32 कैमरों के साथ सीसीटीवी सिस्टम लगा हुआ है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.