बारां एसपी राजेश चोधरी के निर्देश पर डीएसटी व कोतवाली बारां की संयुक्त कार्यवाही

( 11794 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 24 14:12

के डी अब्बासी

बारां एसपी राजेश चोधरी के निर्देश पर डीएसटी व कोतवाली बारां की संयुक्त कार्यवाही

कोटा । कोटा संभाग के बारां एसपी राजेश चोधरी   के निर्देश पर   डीएसटी व कोतवाली बारां की संयुक्त कार्यवाही, अवैध 03 पिस्टल व 17 कारतूस ----जब्त, एक गिरफ्तार। बारां  एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक बारां के निर्देशन व ओमेन्द्र सिंह शेखावत पुलिस उप अधीक्षक बारां के सुपरविजन में
 रामविलास मीणा पु०नि० थानाधिकारी कोतवाली बारां द्वारा मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए आरोपी का गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस टीमः-
. रामविलास मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना कोतवाली बारां,डीएसटी टीम प्रभारी
. सब इंस्पेक्टर लईक अहमद,
 विनोद कुमार हैड कानि० थाना कोतवाली बारां,सत्येन्द्र सिंह हैड कानि० पुलिस अधीक्षक कार्यालय
मनीष हैड कानि० डीएसटी टीम,
जसवन्त सिंह कानि० डीएसटी टीम,शहाउद्दीन हैड कानि० डीएसटी टीम, बलवान कानि० डीएसटी टीम, जुगलकिशोर कानि०, दीपेन्द्र सिंह कानि० अति० पुलिस अधीक्षक कार्यालय,
रामावतार कानि०,
वीरेन्द्र कुमार कानि० शामिल थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.