वास्कुलर एनास्टोमोसिस पर दो दिवसीय कार्यशाला 4 से

( 901 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 24 16:12

युवा सर्जनों के लिए होगी फायदेमंद

वास्कुलर एनास्टोमोसिस पर दो दिवसीय कार्यशाला 4 से


उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग की ओर से वास्कुलर और खून की धमनी को मरम्मत करना (एनास्टोमोसिस) पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन 4 एवं 5 दिसम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों और सर्जनों को एनास्टोमोसिस की नवीनतम तकनीकों और उनकी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है। कार्यशाला में लगभग 100 से ज्यादा सर्जन एवं सर्जरी में पीजी कर रहे विघार्थी भाग लेगें।
आयोजन सचिव डॉ.गौरव सिंघल ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल,प्रिसिंडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस.परिहार,सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एच.पी.गुप्ता एवं वास्कुलर सर्जन डॉ.गौरव सिंघल करेगें।
डॉ.सिंघल ने बताया कार्यशाला में प्रतिभागियों को महाधमनी (।वतजं) और आंतों पर व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा। कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षक सर्जरी के दौरान खून की धमनी को मरम्मत करना (एनास्टोमोसिस) की प्रक्रियाओं, सही तकनीकों और संभावित जटिलताओं से निपटने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी देगें।
यह कार्यशाला युवा सर्जनों के लिए बेहद लाभकारी होगी क्योंकि यह उन्हें न केवल सैद्धांतिक अनुभव के साथ साथ व्यावहारिक कौशल भी सिखाएगी,जो सर्जरी में मददगार साबित होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.