उदयपुर, उदयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य U-13 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, भुवाणा में किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 जिलों से कुल 192 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें उदयपुर के 94 प्रतिभागी सबसे अधिक थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध अधिवक्ता राजेश जजोदिया और सीए स्वाति गोयल द्वारा प्रथम टेबल पर चाल चलकर किया गया। सात राउंड की इस प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में अद्विका सरूपरिया (उदयपुर) ने 6 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त कर ₹3,100 और ट्रॉफी जीती। भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय और उदयपुर की लोरिशा कोठारी ने 6-6 अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें ₹2,100 और ₹1,100 की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। कोटा की यशिका शर्मा और अलवर की तुषिका जैन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते।
ओपन वर्ग में आरुष माथुर (जयपुर) ने 6.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त कर ₹3,100 और ट्रॉफी अपने नाम की। जयपुर के ओजस जोशी और काव्यांश कुमार जैन ने 6-6 अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
उदयपुर के खिलाड़ियों के लिए विशेष श्रेणी पुरस्कार भी दिए गए। कियाना परिहार ने 5.5 अंकों के साथ ₹1,000 और ट्रॉफी जीती, जबकि हेयांश पंड्या और अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते।
इस आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एडीएम सिटी वीर सिंह और विशिष्ट अतिथि केजी गट्टाणी फाउंडेशन की श्रीमती श्रद्धा गट्टाणी एवं डीपीएस के प्रिंसिपल संजय नरवाया उपस्थित रहे।
चयनित खिलाड़ी, जिनमें अद्विका सरूपरिया और आरुष माथुर शामिल हैं, अब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला शतरंज संघ की अध्यक्षा सोनल गर्ग और सचिव इंद्र प्रजापत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए 23 नकद पुरस्कार, ट्रॉफियां और मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।