गीतांजलि हॉस्पिटल में एड्स डे का आयोजन किया गया|
जिसमें डॉ अभिजीत बासु प्रोफ़ेसर नोडल ऑफिसर, डॉ नवगीत माथुर एआरटी एसएमओ, डॉ कल्पना गुप्ता नोडल ऑफिसर एसटीआई क्लिनिक, डॉ मेधा शर्मा नोडल ऑफिसर आईसीटीसी, डॉ अवंतिका सिंह एमओ एआरटी, डॉ अतुल लुहाडिया एनटीइपी नोडल ऑफिसर, डॉ रवि मांगलिया एमडी मेडिसिन द्वारा उपस्थित सभी लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया| कार्यकर्म का संचालन अंजलि डेविड, पूजा, सुनीता गुप्ता, नरेंद्र सेठिया, अमित द्वारा किया गया|