‘ऑपरेशन सीमा संकल्प-नशा मुक्त गंगानगर अभियान’’

( 1247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 24 06:12

‘ऑपरेशन सीमा संकल्प-नशा मुक्त गंगानगर अभियान’’


श्रीगंगानगर, जिले में ‘‘ऑपरेशन सीमा संकल्प-नशा मुक्त गंगानगर अभियान’’ के तहत एक विशेष नाट्य कार्यक्रम खेल ग्राउंड स्टेपिंग स्टोन मॉडर्न इंग्लिश पब्लिक स्कूल रिडमलसर में जिला प्रशासन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित हुआ।
  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के विक्रम ज्याणी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘‘अर्थियां उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो’’ था। नाटक का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्ति और जिम्मेदार नागरिक बनने के प्रति प्रेरित करना था। नाटक ने विद्यार्थियों को इतना प्रभावित किया कि कार्यक्रम के दौरान कई लोग भावुक हो गए। केवल विद्यार्थियों बल्कि उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया। इस नाटक ने यह संदेश दिया कि नशे की लत जीवन को खत्म कर देती है, जबकि जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज और देश की उन्नति में योगदान दिया जा सकता है।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियानों की जानकारी दी और बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव के नेतृत्व में पूरे जिले में आयोजित किए जा रहे है। वृत्त अधिकारी संजीव चौहान ने सामुदायिक भागीदारी को इस अभियान की सफलता की कुंजी बताया। एसडीएम अजीत गोदारा ने प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयासों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह एसीबीईओ हरबंस सिंह संधू, तहसीलदार दर्शन देवी, थानाधिकारी पृथ्वीराज, महेंद्र सुथार, नायब तहसीलदार, एएसआई सुरेश मीणा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें भारत मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालयए इंदिरा मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्प्रिंग डेल्स स्कूल रिडमलसर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक एवं बालिका विद्यालय शामिल रहे।
विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पोस्टर ओर नारो के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया। जिसमें शाला निदेशक विकास शर्मा, पुरुषोत्तम दास शर्मा, भूप शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच इंद्राज पूनिया, रुचिका प्रधानाचार्य, सुरेंद्र महर्षि प्रधानाचार्य, वरिष्ठ व्यापारी हरिओम गुप्ता और विष्णु कड़वासरा जैसे स्थानीय नेताओं ने भी कार्यक्रम को प्रोत्साहन दिया और मीडिया से शीशपाल तेहरपुरिया, सुखराज बराड़, बंटी मौजूद रहे। सामाजिक संस्थान चार साहिबजादे नशामुक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संदीप बुटर, जयसिंह, मदन कुमार और उनकी टीम ने नशे के सामाजिक प्रभावों और इससे उबरने के उपायों पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर क्या प्रयास किए जा सकते हैं


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.