पत्रकार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सहायक जीवनधर के जन्मदिन पर धूमधाम से मनाया

( 1890 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 24 15:11

के डी अब्बासी

पत्रकार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सहायक जीवनधर के जन्मदिन पर धूमधाम से मनाया

कोटा । पत्रकार और  लोकसभा अध्यक्ष और कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद के निजी सहायक ,  और उनके चहेते ईमानदार निडर, व्यवहारिक, सरल व्यक्तित्व के धनी, हसमुख मिजाज आमजन के काम आने वाले लोगों के दुख सुख में खड़े होने वाले, शानदार मीडिया मैनेजमेंट करने में माहिर, सबके चहते, सब को खुश रखने की कला रखने वाले भाई जीवनधर जैन के जन्मदिन पर कोटा सहित देश के अनेक हिस्सों से उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही है।  जीवनधर जैन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं उनको कोटा शहर के आमजन से लेकर भाजपा कार्यकर्ता सरकारी अफसर और शहर के सारे पत्रकार उन्हें भाई नेम जानते हैं और पहचानते हैं। जीवन भर जैन की शोहरत की बात करें तो उन्हें यश शोहरत यूं ही नहीं मिली है उन्होंने ईमानदारी  मृदुभाषी मिलन सारी और हमेशा हर काम को ईमानदारी से अंजाम देने के लिए 24 घंटे कड़ी मेहनत करके उन्होंने यह मुकाम पाया है। जीवनधर जैन मृदुभाषी मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं उनके चेहरे पर कभी भी कितनी भी परेशानी हो पर गुस्सा नजर नहीं आता। जीवनधर जैन से एक बार मुलाकात कर ली तो यह समझो कि वे जीवनधर जैन को भुला नहीं पाएंगे। जीवनधर जैन लंबे समय से कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद के साथ इमानदारी से काम कर रहे हैं। जीवन धर जैन पत्रकारिता से भी लंबे समय तक जुड़े हुए रहे हैं। उन्होंने एक समाचार पत्र का प्रकाशन भी किया। उन्हें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी अफसर, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी।  राजस्थान अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सूचना एवं  जनसंपर्क विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर  वरिष्ठ पत्रकार, लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के सदस्य स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, अधिस्वीकृत महा संघ के सदस्य भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, महासंघ के सदस्य संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के लीगल एडवाइजर एडवोकेट अख्तर खान अकेला, एडवोकेट  इकरामुद्दीन  खान  सहित  सैकड़ो पत्रकारों ने जीवधर जैन  को बधाई और मुबारकबाद दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.