यंग, निडर, ईमानदार सीआई रामस्वरूप मीणा ने रेलवे कॉलोनी थाने का संभाला चार्ज

( 1846 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 24 15:11

के डी अब्बासी

यंग, निडर, ईमानदार सीआई रामस्वरूप मीणा ने रेलवे कॉलोनी थाने का संभाला चार्ज

कोटा । यंग, निडर, ईमानदार सीआई रामस्वरूप मीणा ने रेलवे कॉलोनी थाने का  चार्ज शनिवार को संभाल लिया है। युवा सीआई  रामस्वरूप मीणा इससे पहले किशोरपुरा थाने में तैनात थे। सीआई रामस्वरूप मीणा की ईमानदारी और निडरता और साहसिक कार्य  की बात करें तो उनके काम की तारीफ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  भी की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साहसिक कार्य करने पर  रामस्वरूप मीणा को सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति किया। सीआई रामस्वरूप मीणा मांगरोल थाना प्रभारी के पद पर काम कर चुके हैं। जून 23 में कोटा शहर में रानपुर इलाके में पांच बदमाशों ने दो लोगों पर फायरिंग की थी इस घटना में बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए रामस्वरूप मीणा और उनकी टीम ने बहादुरी दिखाई थी इसी के लिए उन्हें सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति किया। सीआई रामस्वरूप मीणा के रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी बनने पर उनको सीआई राम लक्ष्मण, पूर्व एडिशनल एसपी पी डी मीणा सहित अनेक पुलिस अफसरों, पुलिसकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.