मूंदड़ा की पुस्तकों का लोकार्पण कल  

( 2158 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 24 11:11

पुस्तक लोकार्पण समारोह 

बूंदी के वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप मूंदड़ा की हाल में प्रकाशित पुस्तकें ,वक्त हाथ में कलम लिए है ,गजल एवं कविताओं के इंद्रधनुष, कविता संग्रह का  1 दिसंबर  रविवार को सीएडी सर्किल कोटा स्थित राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में दिन में ढाई बजे संपन्न होगा।
   अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति राजस्थान एवं हिंदी साहित्य समिति बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही एवं अध्यक्षता बृजेंद्र कौशिक  करेंगे । इस अवसर पर मूंदड़ा जी का अमृत महोत्सव भी आयोजित होगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.