पोस्टमार्टम रूम के बाहर समझाइश, सम्पन्न हुआ नेत्रदान

( 1471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 24 11:11

होमगार्ड बेटे का परिजनों ने कराया नेत्रदान

पोस्टमार्टम रूम के बाहर समझाइश, सम्पन्न हुआ नेत्रदान

संस्था शाइन इण्डिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश दलाल ने डॉ कुलवंत गौड़ को सूचना दी कि, रंगबाड़ी निवासी नवनीत गुप्ता के भाई निखिल गुप्ता (होमगार्ड) का आकस्मिक निधन हुआ है,समझाइश की जाये तो नेत्रदान संभव हो सकता है । 

डॉ गौड़ ने तुरंत ही, नवनीत से भाई के नेत्रदान करवाने की बात की, पोस्टमार्टम रूम के बाहर पिताजी रमेश चंद्र (भंडावदा वाले) भी मौजूद थे, शाइन इंडिया के कार्यों से सभी प्रभावित थे,इसलिए डॉ गौड़ के समझाते ही,तुरंत नेत्रदान के लिये सहमति मिल गयी ।

इसके उपरांत मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में ही निखिल का नेत्रदान सम्पन्न हुआ। नवनीत ने कहा कि सही समय पर हमें सूचना मिल गई ,और समझाया तो यह पुण्य कार्य संपन्न हो गया,अन्यथा थोड़ी देर में यदि अंतिम संस्कार हो जाता तो हमारे पास शोक के अलावा कुछ नहीं रहता । 

नेत्रदान के इस कार्य में,फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा का भी सहयोग रहा ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.