गंगानगर में 150 करोड़ से कैंसर हॉस्पिटल का प्रस्ताव

( 1438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 24 05:11

गंगानगर विधायक श्री बिहाणी ने मुख्यमंत्री जी से की मुलाकात

गंगानगर में 150 करोड़ से कैंसर हॉस्पिटल का प्रस्ताव

श्रीगंगानगर,गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर गंगानगर जिले में कैंसर रोग से उपचार के लिये 150 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले चिकित्सालय का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।
विधायक श्री बिहाणी ने बताया कि गंगानगर, हनुमानगढ व सीमा से लगते पंजाब क्षेत्र से जिलों में कैंसर रोगियों की भारी संख्या है तथा नागरिकों को उपचार के लिये दूरदराज या बीकानेर जाना पड़ता है। गंगानगर जिले में कैंसर रोग उपचार के लिये सुविधा नहीं होने के कारण राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर 1500 करोड़ रूपये की इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव प्रस्तुत करवाये। श्री बिहाणी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का मुंह मीठा करवाया। उसी के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री ने भी विधायक श्री बिहाणी का भी अच्छे कार्यों के लिये मिठाई खिलाकर अभिवादन किया। इस अवसर पर श्री लव कामरा भी उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.