*बाबा बागेश्वर के हिंदू एकता पदयात्रा के समर्थन में आज मुंबई मीरा भयंदर में हजारों लोगों ने निकाली पदयात्रा*

( 2002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 24 05:11

*बाबा बागेश्वर के हिंदू एकता पदयात्रा के समर्थन में आज मुंबई मीरा भयंदर में हजारों लोगों ने निकाली पदयात्रा*

बाबा बागेश्वर पिछले 9 दिन पदयात्रा करके वो ओरछा धाम पहुंचे जहां लाखो सनातनी हिंदू मौजुद थे । बाबा बागेश्वर के पांव में छले भी पड़ गए। लेकिन उनकी यात्रा अनवरत चालू रही। पुरे भारत वर्ष में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने हिंदू एकता की अलख जगा दी। वही मुंबई के मीरा भाईंदर में हिंदू एकता पदयात्रा का आयोजना हुआ जहां हजारो लोग यात्रा का हिसा बने। नागनाथ कांबले,अजनायन चंद्र तिवारी,राकेश कोटिन,भारत स्टोर,नील पांचाल,प्रमोद उपाध्याय,दीन दीन डॉयलाग शर्मा,एडव कुश खंडेलवाल,सुशील अग्रवाल,सुरेश खंडेलवाल,हसमुख गौड़,अखिलेश यादव,सुभागी कोटिन,अनीता दीक्षित,संजय पुरोहित,मुकेश राजपुरोहित ,हरे रामा हरे कृष्ण मंदिर ट्रस्ट अविनाश चंद्र तिवारी मौजुद थे .


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.