"उच्च शिक्षा सहयोग को मजबूती"

( 1843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 24 15:11

विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर और महर्षी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में सहयोग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए

"उच्च शिक्षा सहयोग को मजबूती"

 

लखनऊ,  उच्च और तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर और महर्षी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच शिक्षा, अनुसंधान और तकनीकी विकास के क्षेत्र में गहन सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा।

समारोह में विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह और महर्षी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर राकेश सिंह राठौड़ ने इस साझेदारी को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह दोनों संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों के लिए नए अवसर और संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल दो विश्वविद्यालयों के बीच का समझौता नहीं है, बल्कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता की ओर एक कदम है।

महर्षी यूनिवर्सिटी की वैश्विक उपस्थिति

महर्षी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप की वैश्विक उपस्थिति 100 से अधिक देशों में फैली हुई है, जहां उच्च शिक्षा और तकनीकी कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस एमओयू के तहत, दोनों संस्थान अकादमिक सहयोग, संयुक्त शोध परियोजनाएं, वर्कशॉप, और छात्रों के लिए उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

उल्लेखनीय उपस्थिति

समारोह में दोनों विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें विक्रांत यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक्स डॉ. नीरज जैन, डीन फार्मेसी डॉ. शिखर वर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सपन अस्थाना, डीन कॉमर्स डॉ. संध्या सिन्हा और डीन इंजीनियरिंग डॉ. कल्याण आचार्य शामिल थे।

महर्षी यूनिवर्सिटी की ओर से भी कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने इस एमओयू को एक ऐसा कदम बताया जो छात्रों को उन्नत तकनीकी और व्यावसायिक कौशल के साथ तैयार करने में सहायक होगा।

साझेदारी से अपेक्षित लाभ

इस समझौते के तहत, दोनों विश्वविद्यालय अकादमिक और शोध सहयोग के साथ-साथ नए पाठ्यक्रमों का विकास करेंगे। साथ ही, छात्रों और शिक्षकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम और इंटर्नशिप जैसी पहलें भी शुरू की जाएंगी। चांसलर राकेश सिंह राठौड़ ने इस साझेदारी के दीर्घकालिक लाभों को रेखांकित करते हुए इसे छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।

उच्च शिक्षा में एक नया अध्याय

विक्रांत यूनिवर्सिटी और महर्षी यूनिवर्सिटी के बीच यह एमओयू तकनीकी और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग का एक नया अध्याय साबित होगा। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुसार शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।

यह समझौता शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत है, जो न केवल संस्थानों को बल्कि उनके छात्रों को भी ऊंचाइयों तक ले जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.