सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम की संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

( 1260 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 24 13:11

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम की संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम की संभाग स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को संयुक्त निदेशक डॉ. प्रकाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि कार्यशाला में उदयपुर और बांसवाडा संभाग के लेबर रूम से संबंधित चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग आफिसर,एल एचवी, डीपीएम उपस्थित रहे। राज्य स्तर से डॉ तरुण चौधरी और उदयपुर जिले से आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य उपस्थित थे। संयुक्त निदेशक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम लक्ष्य और सुमन दोनों ही आज अत्यन्त आवश्यक है। मातृ और शिशु स्वास्थ्य को लेकर हमें सतर्क रहना होगा और सुविधाओं को उच्च स्तर का बनाना होगा। डॉ तरुण चौधरी ने बताया कि मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु हमें हमारे प्रसूति कक्ष की सेवाओं को बेहतर बनाना होगा। इंफेक्शन कंट्रोल का सख्ती से पालन करना होगा। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि उदयपुर जिले में सीएचसी खेरवाड़ा, मावली, परसाद को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य कार्यक्रम में प्रमाणित करवाया गया है और आगे सीएचसी गोगुंदा,टीडी, झाड़ोल को प्रमाणित करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उदयपुर में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया गया है। ऐसे ही पूरे संभाग में किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.