उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग ने एक 65 बर्षीय व्यक्ति के जटिल मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन कर उसे ऑखो की रोशनी लौटाई। दरअसल अजमेर के किशनगढ़ निवासी इस व्यक्ति को जन्म से ही केवल एक आंख से ही देखता था,लेकिन बाद में उसमें भी मोतियाबिंद की वजह से पूरी तरह अंधकार छा गया। कई वर्षों तक इस समस्या से जूझते हुए उन्होंने कई स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श लिया, लेकिन अत्यधिक जटिलता और ऑपरेशन में संभावित जोखिम के चलते किसी उच्चस्तरीय सेन्टर पर जाने की सलाह दी।
पीड़ित व्यक्ति ने पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेदला आया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेन्द्र चौधरी को दिखाया तो जांच करने के बाद जटिल मोतियाबिन्द का पता चला और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। हालांकि, उन्होंने मरीज और उनके परिवार को संभावित जोखिमों के बारे में भी अवगत कराया। मरीज के सफल ऑपरेशन में नेत्र रोग सर्जन डॉ.राजेन्द्र चौधरी,ऐनेस्थिशिया विभाग के डॉ,प्रकाश औदिच्य,डॉ.विजय चाहर,डॉ.सलोनी सिंह,हरीश प्रजापत एवं हीरालाल का सहयोग रहा।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामला इतना जटिल था कि ऑपरेशन के दौरान आंख की संरचना को क्षति पहुंचने और दृष्टि पूरी तरह खत्म होने का खतरा था। लेकिन पीएमसीएच में उपलब्ध उच्च स्तरीय सुविधाएं एवं विशेषज्ञो की टीम के चलते यह सम्भव हो पाया।
डॉ.चौधरी का कहना कि मोतियाबिंद जैसे मामलों में समय पर उपचार बेहद जरूरी होता है। अगर मरीज समय रहते परामर्श लें और उचित चिकित्सा प्राप्त करें, तो कई जटिलताओं से बचा जा सकता है।
मरीज एवं उसके परिजनो ने मैनेजमेन्ट,चिकित्सको एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।