राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महाराणा प्रताप खेलगाॅव में  

( 2122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 24 07:11

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महाराणा प्रताप खेलगाॅव में  

            राज्य स्तरीय जनजाति खेलकदू प्रतियोगिता का समापन समारोह महाराणा प्रताप खेलगाॅव में आयोजित किया गया। डाॅ. महेष पालीवाल ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.सी.आयोग के राश्ट्रीय अध्यक्ष अत्तरसिहं आर्य, अध्यक्ष आनन्द पालीवाल, डीन विद्यि महाविद्यालय मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, विषिश्ठ अतिथि भीमराज पटेल सचिव क्रीडा मण्डल मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, उपायुक्त रागीनी डामोर, जनजाति विकास विभाग, सन्तोश मीणा प्रदेष सहसचिव, जनजाति मोर्चा, डाॅ. दिलीप सिंह, क्रिडा मण्डल श्रमजीवी महाविद्यालय साथ इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद के खेल प्रबन्ध नरेन्द्र भूरिया, पूर्व खेल अधिकारी ललीत सिंह झाला, विक्रम सिंह चन्देल एव ंविभिन्न जिला से उपस्थित खेल अधिकारी धनेष्वर महिडा, नरेष डामोर, विषालसिहं, हिमान्षु राजौरा, हर्शवर्धन सिंह, धरमदेव सिेह, अमित , एवं विभिन्न खेलो के क्रिडा परिशद के प्रषिक्षक नरपतसिंह, डाॅ. दिनेष, सबलप्रतापसिंह साथ ही षिक्षा विभाग के प्रतिनियुक्ति षारिरीक षिक्षक उपस्थित रहे। विजेता , उपविजेता एव ंतृतीय स्थान प्राप्त खिलाडियो को पदक एवं प्रमाणपत्र अतिथि द्वारा प्रदान किये गये। इस समारोह में हसन खाॅ, गेम्स बाय को 35 वर्शो की राजकीय सेवा बाद 32 नेषनल (खो-खो) खेलने पर सम्मानित किया गया।            प्रतियोगिता के आज आयोजित हुए विभिन्न खेल मुकाबलेे के परिणाम में हाॅकी में बालक एवं बालिका वर्ग में उदयपुर विजेता, डूगरपुर बालक वर्ग, बासवाडा बालिका वर्ग में उपविजेता एवं कबड्डी छात्रा वर्ग उदयपुर बालक वर्ग में डूगरपुर विजेता एवं खो-खो में उदयपुर बालक एवं बालिका विजेता रहे फुटबाल में विजेता बासवाडा, उपविजेता उदयपुर, तृतीय स्थान डुॅगरपुर रहे। आज कार्यक्रम का संचालन वालीबाल प्रषिक्षक अषोक चैधरी ने किया। साथ ही इस आयोजन को सफल संचालन में यहाॅ के प्रषिक्षको एवं कार्मिको का विषेश योगदान रहा।  डाॅ. पालीवाल ने बताया कि जनजाति विभाग, पुलिस विभाग, मेडिकल विभाग एवं मिडीया को विषेश आभार व्यक्त करते हएु बताया कि महाराणा प्रताप खेलगाॅव में इतनी बडी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई जिसमें जनजाति प्रतिभाओ को उभने का मौका दिया। साथ ही खिलाडियो को उच्च स्तरीय मैदान व्यवस्था आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद जयपुर द्वारा की गयी। उन्होने अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद श्री निरजके पवन एवं सचिव श्री राजेन्द्र सिंह षेेखावत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।  
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.