श्रीगंगानगर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बाल विवाह के विरूद्ध जागरूकता के लिये शपथ ली गई। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना द्वारा कार्मिकों को बाल विवाह के विरूद्ध जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एसीएम श्रीमती स्वाaति गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।