पीपलोद में विधायक मद से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाना है

( 64349 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 24 11:11

बांसवाड़ा भीलेश्वर महादेव मंदिर, पीपलोद में विधायक मद से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाना है। जिसका शिलान्यास कार्यक्रम आज दिनांक 26.11.2024 को दोपहर 1.30 बजे आयोजित किया गया। संत रामप्रकाश जी महाराज, बड़ा रामद्वारा, संत रामस्वरूपजी महाराज, भारत माता मंदिर, रातीतलाई बांसवाड़ा, बांसवाड़ा विधायक, श्री अर्जुन सिंहजी बामणिया, पूर्व सभापति, नगर परिषद् बांसवाड़ा जैनेन्द्र जी त्रिवेदी, जिला परिषद् सदस्य श्री हकरू भाई मईडा के आतिथ्य में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड नं. 1 में सामुदायिक भवन का निर्माण होने से क्षेत्रवासी को विभिन्न प्रकार के आयोजन हेतु सुविधा मुहैया हो सकेगी।  
कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष नारायण लाल जी मईड़ा बाबुलाल जी मकवाना, हरीश जी भुज, दौलत जी भुज, मगनलाल राणा, मुकेश नायक, मनोज भुज, आकाश शर्मा, धनश्याम, लालचन्द राणा एवं पिपलोद भीलेश्वर महादेव क्षेत्र के ग्रामीण भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.